‘लड़कियों ने नहीं की थी शिकायत’, छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में वॉर्डन

यूपी तक

• 11:30 AM • 30 Sep 2022

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में हॉस्टल की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने हॉस्टल चलाने वाले मनोज पांडेय…

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में हॉस्टल की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने हॉस्टल चलाने वाले मनोज पांडेय के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हॉस्टल की महिला वॉर्डन ने कहा कि लड़कियों ने उनसे कोई शिकायत नहीं की थी.

यह भी पढ़ें...

लड़कियों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल की वॉर्डन ने मामले की संजीदगी को समझने की बजाय उल्टे छात्रा पर ही आरोप लगा दिया और आरोपी को बचाती हुई नजर आई. कुल मिलाकर मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई.

बता दें कि यह मामला कानपुर नगर के रावतपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि वहां का कर्मचारी छात्राओं का नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाता है.

छात्राओं द्वारा पुलिस से की गई शिकायत के बाद हॉस्टल के सभी पुरुष कर्मचारी फरार हो गए. छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल में पांच पुरुष कर्मचारी हैं और इस गर्ल्स हॉस्टल में 55 लड़कियां रहती हैं.

छात्राओं का आरोप है कि आरोपी ने कई छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाए हैं जो उसके मोबाइल में है.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

कानपुर: जिस हॉस्टल में नहाती लड़कियों का बना वीडियो, वहां ASP के नेमप्लेट की क्या कहानी?

    follow whatsapp