कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर नेताजी बोले- विरोधियों की साजिश थी

यूपी तक

• 10:27 AM • 24 Aug 2022

Kanpur News: कानपुर (Kanpur Tak) में कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर कथित बीजेपी नेता की पत्नी से पिटाई का…

follow google news

Kanpur News: कानपुर (Kanpur Tak) में कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर कथित बीजेपी नेता की पत्नी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसपर अब कथित बीजेपी नेता मोहित सोनकर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये उनके विरोधियों की साजिश थी.

यह भी पढ़ें...

मोहित सोनकर ने वीडियो जारी कर कहा कि मुझे और बीजेपी पार्टी को बदनाम करने के लिए ये सब किया गया है.

मोहित ने कहा, “मैं अपनी कार से कहीं जा रहा था. मैंने देखा कि मेरी पार्टी की एक कार्यकर्ता सड़क पर अपना जन्मदिन मना रही हैं. मैं बस जन्मदिन मनाने के लिए उनके साथ शामिल हो गया. उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह मुझे बदनाम करने के लिए एक सोची समझी साजिश थी.”

मोहित ने आगे कहा कि उस महिला नेता से मेरा कोई संबंध नहीं है. वह सिर्फ पार्टी की कार्यकर्ता है. बस इतनी ही उससे जान-पहचान है. मोहित के अनुसार, जो कुछ भी किया गया है वो पार्टी और बाहर के लोगों ने मिलकर मुझे बदनाम करने के लिए किया है.

बता दें कि रविवार को मोहित की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में मोहित की पत्नी उनकी चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही थी. पत्नी ने बताया था कि पति मोहित सोनकर कार में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में थे.

कथित बीजेपी नेता की पिटाई न केवल पत्नी ने की, बल्कि उस महिला के पति और परिजनों ने भी की, जिसके साथ वे कार में पकड़े गए थे.

इसके बाद कार में पकड़े गए कथित बीजेपी नेता की पत्नी ने महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मोहित सोनकर की पत्नी ने महिला के पति मुकेश और उनके परिजनों पर हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था.

वहीं मुकेश ने मोहित और उनके भाइयों समेत 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. गौरतलब है कि मोहित सोनकर खुद को बीजेपी का क्षेत्रीय मंत्री बताता है वहीं पार्टी की बीना आर्या का कहना है कि वे अब बीजेपी में नहीं हैं.

(मोहित सोनकर की पूरी बात सुनने के लिए वीडियो पर क्लिक करें)

कानपुर: कथित बीजेपी नेता को कार में महिला के साथ इस हाल में देख पत्नी ने की जमकर पिटाई

    follow whatsapp