कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) हाउस ने मंगलवार को शहर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्लों के कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. नगर निगम का कहना है कि दोनों नस्लों में से किसी को भी किसी व्यक्ति ने पाला तो उस पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके पालतू कुत्ते को जब्त कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने मंगलवार को बताया था कि नगर निगम हाउस में एक प्रस्ताव पारित कर शहर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्लों के कुत्ते के पालन पर रोक लगा दिया गया है.
उन्होंने यह भी बताया था कि जिन लोगों के पास पिटबुल और रॉटवीलर नस्लों के कुत्ते हैं, उन्हें नगर निगम में एक एफिडेविट देना होगा.
नगर निगम के इस फैसले के बाद इन दो प्रजातियों के कुत्तों के मालिकों ने अपना विरोध जाहिर किया. कुत्तों के मालिकों ने नगर निगम कार्यालय पर पहुंच कर इस प्रस्ताव के खिलाफ कानपुर तक से बातचीत की.
पिटुबल कुत्ते के मालिक मनोज दुबे ने बताया कि मालिक ही पेट को खूंखार बनाता है और फ्रेंडली भी. मालिक पर ही निर्भर करता है कि वह कैसे अपने पालतू कुत्ते को समाज के हिसाब से ढालता है.
उन्होंने नगर निगम के इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि नगर निगम को यह प्रस्ताव वापस लेना चाहिए. हम लोग अपने पालतू को किसी को नहीं ले जाने देंगे.
वहीं कुत्ते के लिए काम करने वाले एक एनजीओ से जुड़े रॉनी तिवारी ने बताया कि कुत्ते का जैसे लालन-पालन किया जाएगा वो वैसा ही बनेगा. कुत्ते को एग्रेसिव और फ्रेंडली दोनों बनाने में कुत्ते मालिक का ही हाथ होता है.
कानपुर तक से बातचीत में अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी राय रखी, जिसे ऊपर शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.
कानपुर: पिटबुल और रॉटवीलर कुत्तों के पालने पर लगा प्रतिबंध, मालिकों पर ₹5 हजार का जुर्माना
ADVERTISEMENT