Keshav Prasad Maurya : बजरंग दल के बैन की बात पर खौला केशव प्रसाद मौर्या का खून?

यूपी तक

• 02:30 AM • 07 May 2023

Keshav Prasad Maurya : बजरंग दल के बैन की बात पर खौला केशव प्रसाद मौर्या का खून?

follow google news

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात घोषणा पत्र में क्या कही अब इस मुद्दे पर भाजपा पूरी तरह से फायर है. शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जब कानपुर पहुंचे तो कांग्रेस पर फायर दिखे. बजरंग दल को भगवान बजरंग बली से जोड़ते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले कि जो भगवान राम के नहीं हो सके वे बजरंग बली के क्या होंगे. जिन्होंने भगवान राम को ताले में बंद रखा उनके लिए कर्नाटक से अब बजरंग बली की गदा चल गई है.

यह भी पढ़ें...

Kesav Prashad Maurya

    follow whatsapp