UP में कब तक बनेगी नई सरकार? जानिए केशव प्रसाद मौर्य का जवाब

कुमार अभिषेक

• 01:16 PM • 18 Mar 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद अब अगली सरकार की रूपरेखा पर नजरें टिकी हैं. इस बीच होली के…

follow google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद अब अगली सरकार की रूपरेखा पर नजरें टिकी हैं. इस बीच होली के मौके पर यूपी तक ने बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की है.

यह भी पढ़ें...

कब तक नई सरकार बनेगी? इस सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा, ”इसे राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है. हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक विधानमंडल की बैठक करके निर्धारित कर देंगे. एक औपचारिता ही बाकी है. सरकार बीजेपी की है, बीजेपी की ही रहेगी.”

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों पर मौर्य ने कहा, ”शानदार ढंग से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. योगी जी के नेतृत्व में हम लोगों ने शानदार प्रदर्शन किया है.”

10 मार्च को आए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में बीजेपी गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. बीजेपी को कुल 255 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों – अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों – पर जीत मिली है.

बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पर्यवेक्षक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

UP चुनाव: बीजेपी की बंपर जीत के बावजूद डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत 11 मंत्री हारे

    follow whatsapp