ADVERTISEMENT
कवि कुमार विश्वास फिर बड़े विवाद में घिर गए हैं. सवाल ये कि क्या कुमार विश्वास की ओवरटेक वाली कहानी सच्ची है या फिर घायल डॉक्टर के आरोप सच हैं? बुधवार को कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लैटफोम X पर पोस्ट करते हुए बताया कि गाजियाबाद के हिंडन किनारे उनके काफिले पर हमला करने की कोशिश की गई. वहीं एक डॉक्टर ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने बड़ी बात कह दी.
Poet Kumar Vishwas is again embroiled in a big controversy. The question is whether the story of Kumar Vishwas being overtaken is true or the allegations of the injured doctor are true? On Wednesday, Kumar Vishwas posted on social media platform A doctor alleged that Kumar Vishwas’s security personnel beat him up. The police said a big thing in this matter.
ADVERTISEMENT