Mayawati vs Chandrashekhar Azad : समर्थन तो आए हैं चंद्रशेखर को करने लेकिन वोट मायावती को ही करेंगे?

यूपी तक

• 03:01 PM • 21 Jul 2023

Mayawati vs Chandrashekhar Azad : समर्थन तो आए हैं चंद्रशेखर को करने लेकिन वोट मायावती को ही करेंगे?

follow google news

यह भी पढ़ें...

21 जुलाई को दिल्ली के जतंर मतंर में चंद्रशेखर आज़ाद ने जमकर भीड़ बुला ली. मंच सपा कांग्रेस रालोद जैसी पार्टियों के दिग्गज नेता भी इकट्ठा हो गए. लेकिन सवाल तब भी ये है कि क्या दलित समुदाय मायावती को छोड़कर चंद्रशेखर आज़ाद को वोट देंगे. यही सवाल हमने रैली में पहुंची महिलाओं से भी पूछ लिया..

    follow whatsapp