Lakhimpur Viral: UP तक ने किया ‘ठाकुर साहब’ का तगड़ा स्वागत, घबराकर बोले..

यूपी तक

• 09:00 AM • 30 Sep 2023

Lakhimpur Viral: UP तक ने किया ‘ठाकुर साहब’ का तगड़ा स्वागत, घबराकर बोले..

follow google news

यह भी पढ़ें...

साहब नए नए ट्रांसफर होकर आए थे..क्या पता था कि यूपी तक उनका ऐसा जोरदार स्वागत करेगा..बड़ी ही ठसक से अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर पुलिस और ठीक ऊपर पूरे शीशे पर बड़ा बड़ा ठाकुर लिखाकर घूम रहे थे..सोचा भी नहीं होगा कि कैमरे पर सफाई देने के लिए लड़के का सहारा लेना पड़ेगा..दरअसल उत्तर प्रदेश में गाड़ियों पर लिखे जाति सूचक, संप्रदाय सूचक और पदनामों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. सरकार इस अभियान को लेकर सख्त बनी हुई है. मगर ऐसा लग रहा है कि यूपी सरकार के इस अभियान को सरकारी लोग खुद नहीं मान रहे हैं..

Saheb had just come after being transferred..who knew that UP would give him such a warm welcome..he was roaming around with a big ‘Thakur’ written on the number plate of his car and ‘Police’ written all over the glass right above it..I even thought about it. It will not happen that a boy will have to be taken to clarify on camera. In fact, in Uttar Pradesh, a campaign is being run to remove caste indicators, sect indicators and designations written on vehicles. The government remains strict regarding this campaign. But it seems that the government people themselves are not accepting this campaign of the UP government.

    follow whatsapp