समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने के ऐलान के साथ ही राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा बढ़ गया है. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की तरफ से दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव चुनावी मैदान में उतरेंगी. मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने बतौर उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस बीच, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक पुराना बयान काफी चर्चाओं में है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, साल 2017 में परिवारवाद को लेकर उठे सवालों के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था, “हमारी पत्नी अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी.”
सितंबर 2017 में अखिलेश यादव छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में जब उनसे परिवारवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हम तय करते हैं कि हमारी पत्नी अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी. यानी अखिलेश यादव साल 2017 में इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनकी पत्नी डिंपल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन अब मैनपुरी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को बतौर प्रत्याशी चुना है.
हालांकि, अपने कहे पर अखिलेश यादव 2 साल भी नहीं टिक पाए. साल 2019 में उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा. तब डिंपल सपा और बसपा की संयुक्त उम्मीदवार थीं. लेकिन बीजेपी के सुब्रत पाठक ने कन्नौज लोकसभा सीट से 10 हजार से ज्यादा वोट्स से डिंपल को मात दी थी.
अब एक बार फिर डिंपल यादव मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतर आई हैं. ऐसे में बीजेपी एक बार फिर परिवारवाद के मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेर रही है.
वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा की तरफ से डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाए जाने पर निशाना साधा है.
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, “सपा का न वर्तमान न भविष्य! मुलायम सिंह यादव जी को नमन ! मैनपुरी में खिलेगा कमल! सपा मतलब श्री अखिलेश यादव श्रीमती डिंपल यादव प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी! #मैनपुरीकमलका_फूल….. सपा में आजमगढ लोकसभा उप चुनाव तो श्री धर्मेन्द्र यादव,मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव तो श्रीमती डिंपल यादव जी लड़ेंगी,सपा को परिवार के बाहर से नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशी!.”
एक बार फिर अखिलेश यादव परिवारवाद के घेरे में हैं. देखना है कि अब अखिलेश यादव क्या जवाब देते हैं.
मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल को लेकर केशव मौर्य ने कही ऐसी बात कि भड़क जाएंगे अखिलेश यादव!
ADVERTISEMENT