Banke Bihari Temple Vrindavan : वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर विश्वभर में अपनी आध्यात्मिक आभा और दिव्यता के लिए प्रसिद्ध है. हाल ही में इस मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मंदिर के पत्थर के हाथी के मुख से गिरते हुए पानी को गिलास में भरकर पूजनीय मानते हुए पी रहे हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यह भगवान का चरणामृत है, जिसे उनकी कृपा से प्राप्त किया जा रहा है. लेकिन वीडियो में शख्स बताता है कि यह भगवान के चरणों का पानी नहीं है बल्कि AC से निकलने वाला वेस्ट वॉटर है.
ADVERTISEMENT
मंदिर का वीडियो हो रहा वायरल
इस बारे में जब बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी से चर्चा की गई, तो उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह चरणामृत नहीं है. मंदिर के पीछे निर्मित पत्थर के हाथी के मुख से गिरने वाला जल दरअसल मंदिर की सफाई और एसी से निकलने वाला पानी है. इस बारे में कुछ गलतफहमियां फैली हुई हैं. आशीष गोस्वामी ने बताया कि बिहारी जी महाराज के स्नान का वास्तविक चरणामृत पुजारी भक्तों को अंजलि में देते हैं, नाली के माध्यम से नहीं. यह जल इतना पवित्र और महत्वपूर्ण है कि इसे विशेष सावधानी और श्रद्धा के साथ वितरित किया जाता है.
सामने आई ये सच्चाई
सेवायत ने यह जानकारी भी दी कि पत्थर के हाथी के मुख से गिरता हुआ जल एसी के पानी का है, जो गर्भगृह में लगे एसी से निकलता है. इसे कुछ लोग मंदिर का जल समझकर पी लेते हैं, लेकिन यह तथ्यतः एसी का पानी है. कुछ श्रद्धालुओं ने जब इस जल के बारे में बताया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें ज्ञात नहीं है कि यह सफाई का पानी है. उनके लिए यह भगवान के चरणों से आने वाला जल है, और वे इसे भगवान की कृपा मानते हैं.
ADVERTISEMENT