तस्वीरें हैं राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके में शुमार हजरतगंज की,,जिसे लखनऊ का दिल कहा जाता है..वहां उस वक्त लोगों के दिलों की धड़कनें अचानक से तब बढ़ गईं जब..देर शाम सरेआम चल गईं गोलियां..नरही इलाके में खुलेआम भरे बाज़ार मोबाइल दुकानदार को एक शख्स गोलियां दागता है,,और फरार हो जाता है..वारदात का वक्त भी एकदम चहल-पहल वाला जब हजरतगंज में जमते हैं रंग..उस वक्त हुई इस वारदात से अफरा-तफरी मच गई.,.बताया जा रहा है कि प्रमोद गुप्ता रोज की तरह करीब साढ़े 9 दुकानबंद कर घर जाने की तैयारी में थे तभी,,वहां एक शख्स अपने साथी के साथ आता है और ताबड़तोड़ फायरिंग करता है.,.इसमें प्रमोद गुप्ता को दो गोलियां लगती हैं,,एक उनके पीठ पर और दूसरी सिर के पिछले हिस्से पर.,वहीं फायरिंग की आवाज़ सुन वहां मानो भगदड़ सी मच जाती है..पड़ोस के दुकानवाले फौरन प्रमोद को हॉस्पिटल लेकर भागते हैं..वहीं पुलिस भी खबर पर मौका ए वारदात पर पहुंचती है,,और पूरे इलाके को सील कर तफ्तीश शुरू करती है,.और कुछ ही घंटे में पुलिस आरोपी का खुलासा भी कर देती है,,पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में प्रमोद गुप्ता पर गोली चलाने वाला शख्स उसका ही पड़ोसी बताया जाता है..और इस मामले के तार जुड़ते हैं प्रेम प्रसंग के मामले से,.हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ तो जानकारी नहीं देती है,,#UPT070
ADVERTISEMENT
Man shot at in Lucknow’s Hazratganj near CM’s residence
ADVERTISEMENT