Manish Dubey : अपने ही ऑफिस में डरकर बैठा मनीष दुबे..डर के मारे दफ्तर में अंदर से लगाया ताला!

यूपी तक

12 Jul 2023 (अपडेटेड: 12 Jul 2023, 11:59 AM)

Manish Dubey : अपने ही ऑफिस में डरकर बैठा मनीष दुबे..डर के मारे दफ्तर में अंदर से लगाया ताला!

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP के महोबा जिले में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अपने आफिस में अंदर से ताला लगाव लिया है और खुद ताला लगे कार्यालय के अंदर बैठा है। गुलाबी गैंग महिलाओं के अल्टीमेटम का ख़ौफ़ दिख रहा है कल ही ज्योति मौर्या को लेकर गुलाबी गैंग की महिलाओ ने उसके आफिस में घुस कर डंडों से मारने की धमकी दी थी । इतना ही नही मनीष दुबे ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय के अंदर आने पर रोक लगा दी है और मीडिया के सवालों से बचने के लिए ताला लगवाया है.

 

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

    follow whatsapp