ADVERTISEMENT
UP के महोबा जिले में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अपने आफिस में अंदर से ताला लगाव लिया है और खुद ताला लगे कार्यालय के अंदर बैठा है। गुलाबी गैंग महिलाओं के अल्टीमेटम का ख़ौफ़ दिख रहा है कल ही ज्योति मौर्या को लेकर गुलाबी गैंग की महिलाओ ने उसके आफिस में घुस कर डंडों से मारने की धमकी दी थी । इतना ही नही मनीष दुबे ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय के अंदर आने पर रोक लगा दी है और मीडिया के सवालों से बचने के लिए ताला लगवाया है.
(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)
ADVERTISEMENT