Mayawati News:मायावती ने वोटिंग से पहले वोटर्स से ये क्या बात कह दी!

यूपी तक

• 07:45 AM • 03 May 2023

Mayawati News:मायावती ने वोटिंग से पहले वोटर्स से ये क्या बात कह दी!

follow google news

एक ओर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के पहले ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार सड़कों पर थम गया है..तो अब सोशल मीडिया पर शुरू हो गया है आरोपों का सिलसिला..और इसमें कूद पड़ीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती..जिन्होंने विरोधियों पर साम, दाम, दंड, भेद जैसे अनेक हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है..मायावती ने ट्वीटर पर बैक टू बैक दो ट्वीट किए और आरोप लगाते हुए,विरोधियों पर हमला करते हुए जनता को एक बड़ा संदेश दिया.

यह भी पढ़ें...

mayawati on up nikay election

    follow whatsapp