एक ओर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के पहले ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार सड़कों पर थम गया है..तो अब सोशल मीडिया पर शुरू हो गया है आरोपों का सिलसिला..और इसमें कूद पड़ीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती..जिन्होंने विरोधियों पर साम, दाम, दंड, भेद जैसे अनेक हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है..मायावती ने ट्वीटर पर बैक टू बैक दो ट्वीट किए और आरोप लगाते हुए,विरोधियों पर हमला करते हुए जनता को एक बड़ा संदेश दिया.
ADVERTISEMENT
mayawati on up nikay election
ADVERTISEMENT