Viral : DM के सामने बन रहे थे ‘बाहुबली’, ऐसा रगड़े गए की दोबारा सामने नहीं आएंगे!

यूपी तक

• 09:32 AM • 15 Jul 2023

Viral : DM के सामने बन रहे थे ‘बाहुबली’, ऐसा रगड़े गए की दोबारा सामने नहीं आएंगे!

follow google news

यह भी पढ़ें...

मिर्जापुर में ब्लॉक के लेखपालों को डीएम समझाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान डीएम ने राजस्व कर्मियों से कहा कि कोई गलत करेगा तो जेल भेज दूंगी पहले भी कई लोगों को जेल भेजा है. दरअसल, जमालपुर ब्लॉक में शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभागार में तहसील चुनार में कार्यरत लेखपालों को नसीहत दी. इस दौरान कई लोग अपने समस्या लेकर भी पहुंचे थे और इसमें कुछ गरीबों की परेशानी सुनकर डीएम भड़क गईं. डीएम ने कहा, ‘ये कोई प्राइवेट इंस्टीट्यूट नहीं है.

    follow whatsapp