Mirzapur Hadsa: बड़ा सड़क हादसा, पलट गई यात्रियों से भरी बस और एक साथ इतने लोग..

यूपी तक

• 06:03 AM • 27 Oct 2023

Mirzapur Hadsa: बड़ा सड़क हादसा, पलट गई यात्रियों से भरी बस और एक साथ इतने लोग..

follow google news

यह भी पढ़ें...

मिर्जापुर में बड़े सड़क हादसे के बाद हड़कंप मच गया. संत नगर थाना क्षेत्र के दादरी बांध के पास ये हादसा हुआ जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सवारियो से भरी बस बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई. हादसे का मंजर इतना भयानक था कि सभी दंग रह गए. हादसे में तीन यात्रियो की मौत हो गई वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में बस सवार लगभग 24 लोघ घायल हैं.

There was a stir in Mirzapur after a major road accident. This accident happened near Dadri Dam in Sant Nagar police station area, after which a crowd of people gathered. The bus full of passengers lost control and overturned on the road. The scene of the accident was so horrific that everyone was stunned. Three passengers died in the accident while the condition of four is said to be critical. About 24 people traveling on the bus are injured in this accident.

    follow whatsapp