मुख्तार जी बोलकर बुरा फंसे सपा विधायक! शाइस्ता, अफशां को लेकर कही ये बात

यूपी तक

22 Apr 2023 (अपडेटेड: 22 Apr 2023, 06:20 AM)

Mukhtar Ansari Atiq Ahmad : सपा विधायक मुख्तार जी बोलकर बुरा फंसे? अतीक और मुख्तार की पत्नी को लेकर बोल गए..

follow google news

चाहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हों या मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी हों, ये दोनों ही अपराधी नहीं हैं. ऐसा कहने वाले ये कोई और नहीं बल्कि गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के पहली बार सदर विधायक बने जयकिशन साहू हैं. एकतरफ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के अतीक को अतीक जी कहने पर खड़ा हुआ विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब सपा विधायक जयकिशन साहू के इस बयान पर चर्चा तेज हो गई है. विधायक जी आपराधिक मामलों में फरार शाइस्ता परवीन और अफशां अंसारी को भी क्लीन चिट दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

इस खबर के साथ शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखिए कि सपा विधायक ने क्या-क्या कहा है.

    follow whatsapp