Mukhtar Ansari : सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर गिड़गिड़ाया मुख्तार का बेटा! बोला, ‘पापा के ऊपर..’

यूपी तक

• 08:30 AM • 05 Dec 2023

पूर्वांचल के माफिया कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में अपनी सजा काट रहे है. बता दे कि मुख्तार अंसारी के परिवार को भनक हुई की, बांदा जेल में उनकी जान को खतरा है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

पूर्वांचल के माफिया कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में अपनी सजा काट रहे है. बता दे कि मुख्तार अंसारी के परिवार को भनक हुई की, बांदा जेल में उनकी जान को खतरा है. इसलिए मुख्तार अंसारी के बेटे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस बात की चिंता जाहिर की है, याचिका में कहा कि उनके पिता मुख्तार को बांदा जेल से कहीं ओर शिफ्ट किया जाए..

Mukhtar Ansari, who is called the mafia of Purvanchal, is serving his sentence in Banda jail these days. Let us tell you that Mukhtar Ansari’s family realized that his life was in danger in Banda jail. Therefore, Mukhtar Ansari’s son has expressed his concern by filing a petition in the Supreme Court and said in the petition that his father Mukhtar should be shifted from Banda jail to somewhere else.

    follow whatsapp