Aligarh Murder Mystery: पहले दीपक फिर फैज़ान, दोनों से शादी करके मुस्कान ने बना लिया बद से बत्तर हाल!

यूपी तक

• 07:55 AM • 23 Jun 2023

Aligarh Murder Mystery: पहले दीपक फिर फैज़ान, दोनों से शादी करके मुस्कान ने बना लिया बद से बत्तर हाल!

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या की. मगर युवती के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. युवती के परिजन उसके पति दीपक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. अब इस मामले में जांच के दौरान जो-जो सामने आया है, उसने पुलिस को भी सन्न कर दिया है.. पुलिस के मुताबिक, युवती दीपक के साथ 4 साल पहले ही शादी करके अलग भी हो गई थी. पिछले 1 साल से वह फैजान नाम के युवक के साथ रह रही थी. परिजनों के द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है.

    follow whatsapp