शिवपाल यादव की पार्टी में नहीं चल रही है, तो हम क्या ही कहें. ये शब्द हैं शिवपाल यादव के खास इदरीश अंसारी के. इदरीश की मानें, तो निकाय चुनाव में शिवपाल यादव अपने इलाके इटावा में लोगों को टिकट नहीं दिला पा रहे हैं. इदरीश की बहू गुलनाज बानो को इटावा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए टिकट दिया था. इदरीश और गुलनाज दोनों धुआंधार दबाकर प्रचार कर रहे थे. नामांकन से पहले मुलायम सिंह यादव की समाधि पर फूल भी चढ़ा आए. लेकिन ऐसा खेल हुई कि नामांकन वाले दिन ही गुलनाज का टिकट कट गया और टिकट ज्योति गुप्ता को मिल गया. तमताए, इदरीश ने फट से गुलनाज बानो को बसपा से पर्चा भरा दिया और कहा इस बार ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. सपा में मुससमानों की बेइज्जती हो रही है और शिवपाल यादव की भी नहीं चल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT