ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव का ऐलान कर दिया हैं। 10 मई को वोट पड़ेंगे। 13 मई को काउंटिंग होगी। यानी कि 13 को स्वार को नया विधायक मिल जाएगा। दरअसल, यह सीट सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को 15 साल पुराने एक आपराधिक केस में अदालत से दो साल की सजा होने के बाद खाली हुई थी। जिस कारण अब्दुल्ला आजम की विधायकी चली गई थी। ऐसे में सवाल यह है कि कि आजम खां के खानदान से उपचुनाव में कोई सदस्य चुनावी शंखनाद करेगा? इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हैं।
The BJP is mulling the option of fielding its candidate in Suar assembly seat in Rampur which goes to bypoll on May 10 following disqualification of Samajwadi Party MLA Abdullah Azam. This will be in sharp contrast to 2022 assembly polls when the BJP gave the seat to its ally Apna Dal (S) which fielded a Muslim candidate, Haider Ali, against Abdullah.
ADVERTISEMENT