Alok Maurya: अब पत्नी ज्योति मौर्य से समझौता करना चाहता है आलोक मौर्य !

यूपी तक

• 10:45 AM • 11 Jul 2023

Alok Maurya: अब पत्नी ज्योति मौर्य से समझौता करना चाहता है आलोक मौर्य !

follow google news

यह भी पढ़ें...

तो आलोक तैयार हैं ज्योति के साथ समझौता करने को. तो आलोक नहीं चाहते ज्योति मौर्य को तलाक देने. तो आलोक चाहता है ज्योति मौर्य के साथ ही रहना. ये थोड़ा अजीब लग रहा होगा सुनकर आपको. कि कुछ रोज पहले जो आलोक अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य को बेवफा बता रहा था. उससे अपनी जान को खतरा बता रहा था. उसकी व्हाट्स एप चैट को सरेआम दिखा रहा था. वो आलोक अब भी ज्योति के साथ रहना चाहता है. दरअसल आज कोर्ट में ज्योति मौर्य की तलाक याचिका पर सुनवाई में शामिल होने के लिए पहुंचे आलोक ने ज्योति के साथ समझौते की बात कही और ये भी बताया कि आखिर क्यों आलोक ज्योति के साथ रहना चाहता है. वो क्यों समझौता चाहता है.

    follow whatsapp