OP Rajbhar News: निकाय चुनाव में ओपी राजभर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे थे कि हर नाम के साथ बता रहे थे कि आखिर कौन होगा उनका सूरमा, लेकिन राजभर को क्या पता था कि उन्हीं का सूरमा उन्हें ऐसा जख्म देगा कि सभी की बोलती बंद कर देने वाले राजभर खुद नहीं समझ पाएंगे कि आखिर करें तो करें क्या? दरअसल, राजभर जब अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर रहे थे तो प्रयागराज से उन्होनें नाम घोषित किया महेश प्रजापति. भरपूर कॉन्फिडेंस के साथ. लेकिन प्रत्याशी ही पलट गया.
ADVERTISEMENT
OP Rajbhar News
ADVERTISEMENT