OP Rajbhar News : BJP के साथ आने पर राजभर ने बताया अरविंद के लिए तय हुआ है ये?

यूपी तक

• 09:53 AM • 19 Jul 2023

OP Rajbhar News : BJP के साथ आने पर राजभर ने बताया अरविंद के लिए तय हुआ है ये?

follow google news

यह भी पढ़ें...

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से ऐन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोलकर भाजपा गठबंधन से नाता तोड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर NDA में शामिल हो गए. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा खूब रहती है कि राजभर और सीएम योगी में छत्तीस का आंकड़ा रहता है यानी दोनों में के बीच रिश्ते मधुर नहीं हैं. साथ ही ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद तमाम नेताओं की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका स्वागत किया गया.

Let us tell you that just before the 2019 Lok Sabha elections, Omprakash Rajbhar, president of Suheldev Bharatiya Samaj Party, who broke ties with the BJP alliance by opening a front against Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, once again joined the NDA. There is a lot of discussion in political circles that there is a figure of thirty-six between Rajbhar and CM Yogi, which means that the relationship between the two is not cordial. Also, after OP Rajbhar joined the NDA, he was welcomed on social media platforms by all the leaders.

    follow whatsapp