सीतापुर में खुद को बीजेपी नेता बताने वाले एक शख्स ने जो तांडव मचाया..जो गालियों की बौछार की वो हम आपको सुना तक नहीं सकते हैं..लेकिन जब इस गाली-गलौच के पीछे की वजह जानेंगे तो और भी शर्मसार हो जाएंगे..दरअसल इन बीजेपी के छुट भैय्या नेता जो इतने तैश में लड़े-भिड़े जा रहे हैं..इन्होंने हॉस्पिटल में एंबुलेंस के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी..और जब परेशान परिजनों ने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो ये सत्ता की धौंस दिखाने लगे..खुद को बीजेपी का बड़का नेता बताने लगे..कहते हैं कि ब्लॉक प्रमुख राम किंकर के भाई हैं..बीजेपी के हैं..बर्बाद कर देंगे..और उसके साथ गालियों की ऐसी बौछार की पूछिए मत..वहीं एबुंलेंस में मरीज की मौत हो गई
ADVERTISEMENT
#UPT008
Patient died due to arrogance of BJP leader
ADVERTISEMENT