सहारनपुर में उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार की और दूसरी बार योगी सरकार बनने की खुशी में 31 मार्च की रात में जश्न-ए-सरकार आल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया. हालांकि मुशायरे में सीएम योगी का जिक्र तो नहीं ही हुआ, मंच के बैनर से भी योगी आदित्यनाथ का नाम और तस्वीर गायब मिली.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि पहले इस कार्यक्रम के इंविटेशन कार्ड पर जश्न-ए-माननीय योगी आदित्यनाथ जी ऑल इंडिया मुशायरा लिखा गया था. लेकिन कार्यक्रम में मंच पर लगे बैनर पर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम हटा कर वहां पर जश्न-ए-सरकार आल इंडिया मुशायरा लिख दिया गया.
ऊपर शेयर किए गए वीडियो में आप विस्तार से इस मुशायरे से संबंधित रिपोर्ट को देख सकते हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.
क्या शिवपाल यादव राज्यसभा जाएंगे? अखिलेश कुनबे में फिर दरार के संकेत, BJP ने की ये तैयारी
ADVERTISEMENT