यूं तो देश आगे बढ़ रहा है.लेकिन कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां विकास किस हद तक हुआ ये आपको तस्वीरों में ही दिख जाएगा अम्बेडकरनगर मुख्यालय में महज 8 किलोमीटर दूर कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के ग्रामसभा डोमनेपुर और खिदिरपुर के बीच में तमसा नदी पर बने एक लकड़ी के पुल सहारे सालों से लोगों की जिंदगी चल रही था फिर एक दिन ये लकड़ी का पुल भी टूट गया लोगों का आरोप है कि उन्होंने हर तरफ मदद मांगी लेकिन कहीं से नहीं मिली.. बड़े बड़े नेता आए लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं का इसी रास्ते से होकर सारे काम होते हैं.. स्कूल कॉलेज सब इसी रास्ते से जाया जाता है स्थानीय लोगो को अपने घरो तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था
ADVERTISEMENT
#ambedkarnagar #viralvideo #viralnews #UPT082
Download Tak App:
Point Blank: Big officers kept watching and here people have done such a thing, the government will be stunned!
ADVERTISEMENT