Point Blank: इटावा में 100 फुट ऊंचे टावर पर एक 40 साल का व्यक्ति चढ़ा तो हड़कंप मच गया. जसवंतनगर क्षेत्र में सत्येंद्र सिंह नाम का युवक डाक सेवक के पद पर सस्पेंड चल रहा है. अपने ही विभाग के ऊपर सवाल खड़ा कर वो टावर पर चढ़ा, जिसके बाद तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उसे उतारने की कोशिश करने लगे, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं था. जैसे-तैसे लगभग 4 घंटे बाद जब वो नीचे आया, तो हंगामा और भी बढ़ गया. आरोप लगाया कि डाक सेवक ने विभागीय गड़बड़ी करने के बाद एक साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन शनिवार को वो पोस्ट ऑफिस प्रधान डाकघर पहुंचा और वहीं पास के टावर पर चढ़कर मांग करने लगा कि उसकी बहाली की जाए. इसके साथ ही खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया. सतेंद्र ने अपने ही अधिकारी टीपी सिंह पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT
Point Blank: Post office employee Satyendra Singh accused himself of harassment. He climbed the tower demanding justice for himself. Watch full video for further information
ADVERTISEMENT