नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी कामयाबी मिली है.. पुलिस की थाना बिटा 2, कासना और स्वाट की ज्वाइंट टीम ने देर रात एक 1 लाख की इनामी को धर दबोचा. मुठभेड़ के दौरान बदमाश मनोज उफर् आसे गोली लगने से घायल हो गया.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि बदमाश के एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस को एक अवैध असलहा और बिना नंम्बर प्लेट की थार गाड़ी बरामद हुई है. दअरसल शुक्रवार को पुलिस ने एक कार से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.. उस वक्त एक काली रंग की थार से कुछ बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. गिरफ्तार किए गए बदमशों ने पूछताछ में बताया कि थार गाड़ी एक लाख के इनामी बदमाश मनोज उर्फ आसे चला रहा था और उसके साथ जीतू नामक बदमाश बैठा था. जानकरी मिलने के बाद नोएडा पुलिस के इंटेलिजेंस ने जब पता तब तक बदमाश थार लेकर फरार हो गए थे.. फिर चेकिंग अभियान चलाया गया. और जैसे ही बिना नंम्बर प्लेट की थार आती दिखी पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की. फिर बदमाश जब पुलिस पर फायरिंग करने लगे तो पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिससे बदमाश घायल हो गया.
Police did encounter of 1 lakh prize money Manoj alias Aase
ADVERTISEMENT