एक वर्दीधारी दरोगा कि घिनौनी बातें. इस दरोगा ने तो सारी हदें पार कर दीं. हद से गिरने वाला ये दरोगा कौन है? क्या है ये पूरा मामला जब जानेंगे तो सिर पकड़ लेंगे कि क्या वाकई वर्दी की आड़ में ऐसे कृत्य भी होते हैं. मामला कानपुर का है, जहां बिल्हौर इलाके की एक महिला ने चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल इस महिला का परिवारिक विवाद था, जिसकी जांच चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह को मिली थी. इसका फायदा उठाने की भरपूर कोशिश इस पुलिसवाले की ओर से की गई. महिला का आरोप है कि पहले उससे केस को रफा-दफा करने के लिए पैसे मांगे गए और फिर कर दी गई एक ऐसी मांग, जिसे सुनकर महिला पड़ गई सुन्न.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले को खबर की शुरुआत में दी गई वीडियो रिपोर्ट पर क्लिक कर देखा जा सकता है.
A constable posted in Uttar Pradesh’s Kanpur Police Commissionerate has allegedly misbehaved with the woman. It is alleged that the inspector made a video call to the woman in the middle of the night and asked her to take off her clothes.
ADVERTISEMENT