ADVERTISEMENT
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में मायावती ने आज यूपी बसपा की बड़ी बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी के सभी कोऑर्डिनेटर्स, जिलाध्यक्ष और बड़े नेताओं को बुलाया गया है. यह बैठक 2024 में पार्टी की संभावनाओं और चुनावी रणनीति के साथ साथ गठबंधन के इस दौर में पार्टी नेताओं की बेचैनी को भी भांपने और उन्हें संबोधित करने के लिए बुलाई गई है. मगर बड़ी बात यह कि इसमें बसपा के नए नवेले ‘पोस्टर बॉय’ इमरान मसूद शामिल नहीं हो रहे हैं. दरअसल उन्हें इस मीटिंग के लिए बुलाया ही नहीं गया है. तो आईए इस वीडियो में समझते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ की अब उनकी ये हालत है..
In view of the Lok Sabha elections to be held in 2024, Bahujan Samaj Party (BSP) supremo Mayawati has stepped up her preparations. In this episode, Mayawati has called a big meeting of UP BSP today. In this, all the coordinators, district presidents and big leaders of the party have been called. This meeting has been called to address the prospects and electoral strategy of the party in 2024 as well as to address the uneasiness of the party leaders in this era of alliance.But the big thing is that BSP’s new ‘poster boy’ Imran Masood is not participating in this. In fact, he has not been called for this meeting at all. So let’s understand in this video what happened after all that he is in this condition now.
ADVERTISEMENT