Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया था ‘पनौती’, अब आ गया करारा जवाब!

यूपी तक

• 10:00 AM • 23 Nov 2023

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती बताते हुए इसे टीम इंडिया की हार की वजह बता डाला

follow google news

यह भी पढ़ें...

टीम इंडिया इस बार के विश्व कप में शानदार खेली..पूरे विश्व कप के दौरान अजेय रही टीम इंडिया के लिए फाइनल का दिन शायद ठीक नहीं था..और यही वजह थी शायद कि विश्व कप के सभी मैच जीतने के बाद फाइनल में टीम इंडिया कप नहीं जीत पाई लेकिन खेल में राजनीति की एंट्री जरूर हो गई..राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिसने राजनीतिक गलियारों में बवाल मचाकर रख दिया है..राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती बताते हुए इसे टीम इंडिया की हार की वजह बता डाला..बस फिर क्या था..कांग्रेस वाले राहुल गांधी के इस बयान का बचाव करने में और बीजेपी वाले इस बयान पर राहुल को कायदे से घेरने में जुट गए..दोनों ही ओर से एक दूसरे के लिए तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं..इसी कड़ी में एक नाम और शामिल हुआ और वो नाम है यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी का..नंद गोपाल नंदी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा..सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नंद गोपाल नंदी ने राहुल गांधी की बखिया उधेड़कर रख दी..

टीम इंडिया इस बार के विश्व कप में शानदार खेली..पूरे विश्व कप के दौरान अजेय रही टीम इंडिया के लिए फाइनल का दिन शायद ठीक नहीं था..और यही वजह थी शायद कि विश्व कप के सभी मैच जीतने के बाद फाइनल में टीम इंडिया कप नहीं जीत पाई लेकिन खेल में राजनीति की एंट्री जरूर हो गई..राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिसने राजनीतिक गलियारों में बवाल मचाकर रख दिया है..राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती बताते हुए इसे टीम इंडिया की हार की वजह बता डाला..बस फिर क्या था..कांग्रेस वाले राहुल गांधी के इस बयान का बचाव करने में और बीजेपी वाले इस बयान पर राहुल को कायदे से घेरने में जुट गए..दोनों ही ओर से एक दूसरे के लिए तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं..इसी कड़ी में एक नाम और शामिल हुआ और वो नाम है यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी का..नंद गोपाल नंदी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा..सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नंद गोपाल नंदी ने राहुल गांधी की बखिया उधेड़कर रख दी..

    follow whatsapp