ADVERTISEMENT
कारसेवक पुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने मुलाकात की और इस दौरान राजा भैया का कहना था कि प्राण प्रतिष्ठा सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात है..अपने जीवनकाल में प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित रहकर दर्शन कर पाएंगे यह हमारा है सौभाग्य है..राजा भैया ने बताया ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात कर के इस विषय पर चर्चा हुई कि कैसे आना है..कैसे कार्यक्रम होगा..राम लला के दर्शन मिल जाएं यही सौभाग्य की बात है..वहीं दूसरी ओर राजा भैया के धुर विरोधी कहे जाने वाले कई नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की है.. ये उसी इलाके के नेता हैं जो राजा भैया की प्रभाव वाली सीटों यानि कुंडा और बाबागंज से आते हैं..इस मुलाकात के दौरान विनोद सोनकर, रत्ना सिंह समेत नेताओं समेत उस इलाके के कई नेता मौजूद रहे..
Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya met Champat Rai, General Secretary of Ram Mandir Trust at Karsevak Puram and during this, Raja Bhaiya said that Pran Pratishtha is a matter of good fortune for all Sanatanis.. On the other hand, Raja Bhaiya is said to be his staunch opponent. Many leaders from that area have met Amit Shah.. These are the leaders of the same area who come from Raja Bhaiya’s influential seats i.e. Kunda and Babaganj.. During this meeting, many leaders from that area including Vinod Sonkar, Ratna Singh etc. Leaders were present..
ADVERTISEMENT