Raja Bhaiya News: अपनी पत्नी से जल्द अलग होना चाहते हैं राजा भैया लेकिन मामला यहां फंस रहा है?

यूपी तक

• 07:00 AM • 24 May 2023

Raja Bhaiya News: अपनी पत्नी से जल्द अलग होना चाहते हैं राजा भैया लेकिन मामला यहां फंस रहा है?

follow google news

कुंडा के बाहुबली राजा भैया जिनके चर्चे अक्सर मीडिया में रहते हैं..अब उनका टूटता रिश्ता खबरों में है,,कहा जा रहा है कि राजा भैया जल्द से जल्द अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेना चाहते हैं..मगर, यह मामला कुछ न कुछ कारणों से खिंचता चला जा रहा है..प्रमुख राजा भैया ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई थी..जिस पर कल सुनवाई भी होनी थी लेकिन मामला फिर ऐसा फंसा कि बात आगे ही न बढ़ पाई.

यह भी पढ़ें...

Kunda’s Bahubali Raja Bhaiya whose discussions are often in the media..Now their broken relationship is in the news,,It is being said that Raja Bhaiya wants to divorce his wife Bhanvi Singh as soon as possible..But, this matter is nothing Due to some reasons, it is getting delayed.. Pramukh Raja Bhaiya had filed an application for divorce from his wife Bhanvi Kumari in Delhi Saket Court.. which was to be heard tomorrow, but the matter again got stuck in such a way that the matter could not progress further. .

    follow whatsapp