Rajbhar News: ओम प्रकाश राजभर ने कर दी बड़ी मांग, पूरी कर पाएंगे सीएम योगी?

यूपी तक

• 06:00 AM • 17 Jun 2023

Rajbhar News: ओम प्रकाश राजभर ने कर दी बड़ी मांग, पूरी कर पाएंगे सीएम योगी?

follow google news

यह भी पढ़ें...

तो एक बार फिर ओम प्रकाश राजभर चर्चाओं में बने हुए हैं.. पहले चर्चा सीएम योगी से गुपचुप मुलाकात की और अब राजभर की दिल्ली वाली ख्वाहिश की. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी चल रही है ऐसे में सभी की नजरें ओम प्रकाश राजभर पर टिकी हैं कि इस बार वो किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. भदोही में सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर गठबंधन को लेकर किए सवाल पर बोले कि उनके दरवाजे सबके लिए खुले हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने अपनी एक ख्वाहिश भी बता दी.

So once again Om Prakash Rajbhar is in the limelight. First, there was talk of meeting CM Yogi secretly, and now Rajbhar’s desire for Delhi. All the parties are preparing for the 2024 Lok Sabha elections, in such a way everyone’s eyes are fixed on Om Prakash Rajbhar, with which party he will form an alliance this time. In Bhadohi, Subhaspa President Om Prakash Rajbhar said on the question regarding the alliance that his doors are open for all. At the same time, he also told one of his wishes.

    follow whatsapp