Jayant Chaudhery:निकाय चुनाव से ठीक पहले बड़ी मुसीबत में फंसे जयंत अब क्या करेंगे?

यूपी तक

• 05:51 AM • 12 Apr 2023

Jayant Chaudhery:निकाय चुनाव से ठीक पहले बड़ी मुसीबत में फंसे जयंत अब क्या करेंगे?

follow google news

नगर निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी के साथ बड़ा खेल हो गया है..खेल ऐसा कि अब जयंत के हाथ से निकल सकता है उनका हैंडपंप,मतलब उनकी पार्टी का सिंबल..दरअसल निकाय चुनाव से ठीक पहले जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल का क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा छिन गया है..चुनाव आयोग की ओर से इसका एलान किया गया है..कि आरएलडी का उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया है..और चुनाव आयोग के इसी एक्शन के बाद नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव चिह्न पर भी संकट मंडरा रहा है..कहीं पार्टी का सिंबल ना छिन जाए..अब इस बात का डर जयंत चौधरी को सता रहा है..जिसके लिए अपने चुनाव चिह्न हैंडपंप को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है

यह भी पढ़ें...

RLD wrote letter to election commision for symbol

    follow whatsapp