तो भइया निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान खूब हंगामा हुआ..मार-पिटाई से लेकर रोना-धोना..गाली-गलौच सब खूब ड्रामा..लेकिन कानपुर में एक घटना ऐसी भी सामने आई जिसने लोकतंत्र के मुंह पर मानो कालिख पोत दी..पुलिस प्रशासन के सुरक्षा के दावों पर मानो सैकड़ों सवाल दाग दिए..दरअसल कानपुर के बिल्हौर नगर पालिका में मतदान के बाद इस्लामिया स्कूल के पोलिंग बूथ समेत तीन बूथों पर मत पेटियों में केमिकल,स्याही,पानी डालने का मामला सामने आया है..इस घटना के बाद तो मानो कोहराम मच गया..जमकर हंगामा शुरू हो गया..कांग्रेस उम्मीदवार समेत तमाम निर्दलीय उम्मीदवार हंगामा काटने लगे..आरोप लगाने लगे बीजेपी उम्मीदवार और उनके समर्थकों पर..वैसे आपको बता दें कि आज यहां इन तीन बूथों पर फिर से वोटिंग हो रही है..बूथ संख्या16, 22 और 25 पर दोबारा मतदान कराया जा रहा है #UPT002
ADVERTISEMENT
re-polling in three booths in kanpur
ADVERTISEMENT