कभी अखिलेश की करीबी रहीं और अब योगी के लिए अखिलेश से ही भिड़ गईं?

यूपी तक

25 Jun 2023 (अपडेटेड: 25 Jun 2023, 01:38 PM)

Yogi Vs Akhilesh: कभी अखिलेश की करीबी रहीं और अब योगी के लिए अखिलेश से ही भिड़ गईं?

follow google news

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ का योगा करते हुए एक वीडियो ट्वीट कर लिखा ‘Enjoy Yoga’. अखिलेश यादव ने जैसे ही वीडियो को ट्वीट किया वैसे ही लोगों कॉमेंट कर उसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. कईयों ने अखिलेश पर तंज कसा तो कई ने योगी आदित्यनाथ पर लेकिन इन सब के बीच जो सबसे ज्यादा चर्चाति रहा सपा की पूर्व नेता रही रोली तिवारी मिश्रा का ट्वीट. जिन्होनें अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘पैरों के लड़खड़ाने पे तो सबकी नज़र है ..सिर पर है कितना बोझ कोई देखता नहीं’, तो फिलहाल अखिलेश का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है.

    follow whatsapp