ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ का योगा करते हुए एक वीडियो ट्वीट कर लिखा ‘Enjoy Yoga’. अखिलेश यादव ने जैसे ही वीडियो को ट्वीट किया वैसे ही लोगों कॉमेंट कर उसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. कईयों ने अखिलेश पर तंज कसा तो कई ने योगी आदित्यनाथ पर लेकिन इन सब के बीच जो सबसे ज्यादा चर्चाति रहा सपा की पूर्व नेता रही रोली तिवारी मिश्रा का ट्वीट. जिन्होनें अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘पैरों के लड़खड़ाने पे तो सबकी नज़र है ..सिर पर है कितना बोझ कोई देखता नहीं’, तो फिलहाल अखिलेश का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है.
ADVERTISEMENT