Viral Crime News: स्मृती ईरानी के इलाके में बवाल, पंचायत अध्यक्ष पर लगा रेप का आरोप..

यूपी तक

• 06:58 AM • 25 May 2023

Viral Crime News: स्मृती ईरानी के इलाके में बवाल, पंचायत अध्यक्ष पर लगा रेप का आरोप..

follow google news

अमेठी के नसीराबाद की पंचायत क्षेत्र अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मो अली उर्फ जाकिर ने चुनाव लडा और भाजपा प्रत्याशी अनीसा बानो को 521 वोट से हराकर जीत हासिल की. बीजेपी प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की तो हर तरफ तारीफों को सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन , निकाय चुनाव के नतीजों को अभी एक महीना भी नहीं हुआ कि बवाल मच गया.अब इनपर रेप का आरोप लगाया गया है.

यह भी पढ़ें...

Mo Ali alias Zakir contested as an independent candidate for the post of Panchayat Area President of Nasirabad, Amethi, and won by defeating BJP candidate Anisa Bano by 521 votes. When the independent candidate registered victory by defeating the BJP candidate, a series of praises started everywhere. But, it was not even a month after the results of the civic elections that there was a ruckus. Now he has been accused of rape.

    follow whatsapp