ADVERTISEMENT
सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार की मानो शामत आ गई है..इरफान सोलंकी तो जेल में थे ही,उसके बाद उनके भाई जेल गए और अब उनके चाचा भी पहुंच गए हैं सलाखों के पीछे..उनको भी अब जेल की रोटी ही खानी होगी,.जेल का पानी ही पीना होगा.
मामला है अवैध तरीके से जमीन कब्जाने का..इसको लेकर इस्तिहाक सोलंकी को पुलिस पकड़ ले गई,क्या मामला है कब का मामला है और इस गिरफ्तारी पर इरफान के चचा इस्तिहाक कैसे खुद की बेगुनाही की बात कर पुलिस को लपेटते हैं वो सब हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे.
मगर पहले ये भी जान लीजिए,कि मानो चुन-चुनकर सोलंकी परिवार के केसेस और कारनामे निकाले जा रहे हैं..कानूनी लंका लगाने के लिए..जिसके लपेटे में चचा के साथ सपा विधायक की पत्नी भी आ गई हैं..उनके खिलाफ पिछले साल कानपुर में हुई हिंसा के कनेक्शन के मामले में क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी गई है..वहीं अगर इन चचा कि बात करें तो इस्तिहाक सोलंकी पर जाजमऊ थाना क्षेत्र में जमीनों पर अवैध कब्जा और रंगदारी मांगने का आरोप है..
ADVERTISEMENT