ADVERTISEMENT
Sambhal Viral News: उत्तरप्रदेश में आगामी ईद उल-अज़हा यानी बकरीद और कावड़ यात्रा के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए संभल जिले में अफसरों ने धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की। जहा बैठक के दौरान डीएम और एसपी से दोनो ही समुदायों के लोगो से अपने अपने त्यौहार नियमनुसार ही शांतिपूर्ण तरीके संपन्न की अपील की.. लेकिन इसी दौरान संभल एसपी ने दोनो ही समुदायों के असमाजिक तत्वों के लिए दो टूक कड़ा संदेश देते हुए कहा..
ADVERTISEMENT