Viral News : 2000 का नोट देख भन्नाया कर्मचारी.. पाइप लगाकर खींच लिया पेट्रोल!

यूपी तक

• 03:00 AM • 24 May 2023

Viral News : 2000 का नोट देख भन्नाया कर्मचारी.. पाइप लगाकर खींच लिया पेट्रोल!

follow google news

जब से 2000 रुपए के नोट बंद होने की घोषणा क्या हुई. पेट्रोल पंप वालों की आफत सी आ गई है. बाजार में अब नोट चल नहीं रहे हैं और ऐसे में सब के सब भाग रहे पेट्रोल पंप की तरफ लेकिन वहां भी अब लोग परेशान होने लग गए हैं. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के फरमान के बाद 2000 के नोट मार्किट में निकल आये हालांकि इनको बाज़ार में चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ दुकानमालिक 2000 का नोट लेने में आना कानी कर रहे हैं तो वही एक पेट्रोल पंपकर्मी ने तो इन्तहा ही कर दी. आपको बता दें कि एक ग्राहक ने बड़ी ही चालाकी से 200 का पेट्रोल भरवाया और सीधे 2000 का नोट पकड़ा दिया लेकिन पम्प कर्मी भी पूरी तरह से तैयार था. उसने नोट लेने से इनकार तो किया ही स्कूटी में डाला 200 रुपये का पेट्रोल भी निकाल लिया. और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

Seeing the 2000 note, the employee got angry.. Pulled petrol with a pipe!

    follow whatsapp