ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच आज सुबह लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए. अचानक बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. अभ्यर्थियों ने चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया जिसके चलते कुछ समय के लिए सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. गौर करने वाली बात है कि लखनऊ पुलिस को इस प्रदर्शन की भनक तक नहीं लगी. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर दूसरी जगह पहुंचा दिया है.
There are continuous demonstrations for teacher recruitment in Uttar Pradesh. Meanwhile, this morning 69,000 teacher recruitment candidates reached Lucknow to surround the Chief Minister’s residence. Due to the sudden arrival of a large number of people, an atmosphere of chaos was created at the spot. The candidates demonstrated vigorously at the intersection due to which a road jam situation occurred for some time. It is worth noting that Lucknow Police was not even aware of this demonstration.
ADVERTISEMENT