Atiq Ahmed : तो असद को पूरी तरह से बर्बाद करने वाला कोई और नहीं खुद पिता अतीक अहमद है?

यूपी तक

• 03:02 PM • 11 Apr 2023

Atiq Ahmed : तो असद को पूरी तरह से बर्बाद करने वाला कोई और नहीं खुद पिता अतीक अहमद है?

follow google news

पुलिस के दावे के अनुसार, अतीक की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया और उससे गोली चलवाई गई थी. वहीं, जब उमेश पाल हत्याकांड में असद का नाम आया था तब सूत्रों के मुताबिक पत्नी शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था. असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जाहिर की थी. मिली जानकारी के अनुसार, शाइस्ता ने रोते हुए कहा था कि ‘असद बच्चा है और उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था.’

यह भी पढ़ें...

According to the police’s claim, Asad was included in the Umesh Pal murder case. On the other hand, when Asad’s name cropped up in the Umesh Pal murder case, according to sources, wife Shaista called Atiq Ahmed in Sabarmati Jail. After Asad’s name and footage surfaced, Shaista expressed her displeasure with Atiq Ahmed. According to the information received, Shaista had said crying that ‘Assad is a child and he should not have been brought into this matter’.

    follow whatsapp