अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल इस बार ये चर्चा उनके बयान पर नहीं.. बल्कि उन्हें धमकी मिलने की वजह से है.. सपा नेता का दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार, यूपी पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मुताबिक, उन्हें ये धमकी ट्वीट के माध्यम से दी गई है. इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट भी किया है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है. ‘मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई’..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT