ADVERTISEMENT
आज साल 2024 का पहला दिन है. ये साल अयोध्या के लिए खास है क्योंकि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर में होनी है. ऐसे में रामलला के लिए साल के पहले दिन को खास बनाते हुए 56 भोग के प्रसाद लाया गया है. नये साल के पहले दिन भगवान राम को इस प्रसाद को भोग लगाया जाएगा. इस भोग में कई तरह की मिठाइयां और मेवे जैसी चीज़ें है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि रामलला को इस तरह के खास भोग का प्रसाद चढ़ाया जा रहा हो, ये एक परंपरा है जो सालों से चली आ रही है. लेकिन इस साल ये प्रथा ज्यादा उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाने वाली है
Today is the first day of the year 2024. This year is special for Ayodhya because the consecration of Ramlala is to take place in the Ram temple on 22 January. In such a situation, making the first day of the year special for Ramlala, 56 offerings have been brought. This prasad will be offered to Lord Ram on the first day of the new year. There are many types of sweets and dry fruits in this offering. Although this is not the first time that such special food is being offered to Ramlala,
ADVERTISEMENT