Suar By Election: आज़म खान के इलाके में क्या होगी अपना दल की एंट्री? आ गया है जवाब!

यूपी तक

• 04:30 AM • 12 Apr 2023

Suar By Election: रामपुर की स्वार सीट फिलहाल चुनाव को भले ही तीन हफ्तों के लिए टाल दिया गया है और अब्दुल्ला आज़म की याचिका के बाद भी जब चुनाव फंस हुआ.

follow google news

Suar By Election: रामपुर की स्वार सीट फिलहाल चुनाव को भले ही तीन हफ्तों के लिए टाल दिया गया है और अब्दुल्ला आज़म की याचिका के बाद भी जब चुनाव फंस हुआ. लेकिन माहौल में कोई कमी नहीं है. पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. पिछली बार विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन से अपना दल के टिकट से हमजा मियां चुनाव लड़े थे. ऐसे में ये सवाल काफी बड़ा कि क्या उपचुनाव में अपना दल (S) को मौका मिलेगा या नहीं? ऐसे में जब अपना दल के कार्यकरी अध्यक्ष आशीष पटेल रामपुर पहुंचे, तो यूपी तक ने सीधे उनसे सवाल पूछ लिया. 

यह भी पढ़ें...

Suar By-Election

    follow whatsapp