Swami Prasad Maurya on Rajbhar: स्वामी प्रसाद ने तो राजभर की पोल पट्टी खोल कर रख दी!

यूपी तक

• 03:00 AM • 09 Jul 2023

Swami Prasad Maurya on Rajbhar: स्वामी प्रसाद ने तो राजभर की पोल पट्टी खोल कर रख दी!

follow google news

यह भी पढ़ें...

तो जिस समाजवादी पार्टी को 2022 विधानसभा में सत्ता में वापसी कराने का दमभर रहे थे ओम प्रकाश राजभर.. अब उसी पार्टी के नए खिलाड़ी स्वामी प्रसाद से दो-दो हाथ शुरू हो गई.. जहां एक ओर सपा से रिश्ता टूटने के बाद से राजभर अखिशले को मनालगा कर के खरी खोटी सुना रहे हैं.. तो वहीं बीजेपी के पुराने सिपही और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचीव स्वामी प्रसाद मौर्य राजभर को उन्ही के सुर में जवाद दे रहे हैं.. और कहा रहे कि राजभर सपा गठबंधन से हटने के बाद लगातार मंत्री बनने की ख्वाहिस में लगे हुए हैं..

    follow whatsapp