ADVERTISEMENT
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है और निमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके हैं. अब देशभर के राम भक्तों को बस उस पल का इंतजार है जब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और भगवान राम के दर्शन हो सकेंगे. इससे पहले गुरुवार 18 जनवरी को गर्भगृह में प्रतिमा को स्थापित किया जा चुका है. मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है.
Preparations for the consecration program of Ram temple to be held on January 22 in Ayodhya are in the final stages. Security arrangements have been tightened and invitation letters have also been sent. Now Ram devotees across the country are just waiting for that moment when Ramlala’s life will be consecrated in the Ram temple and Lord Ram can be seen. Earlier on Thursday, January 18, the statue had been installed in the sanctum sanctorum. The first picture of Ramlala sitting in the sanctum sanctorum of the temple has surfaced.
ADVERTISEMENT