ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ी लंबे समय से जंतर-मंतर पर बैठे हुए हैं..और ऐसे में जगह जगह अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है..और इसी बीच गोंडा में क्षत्रिय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक अमित सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर ब्रजभूषण पर ज्यादा दबाव बनाया गया तो वो 4 हजार बुल्डोजर लेकर कूच कर जाएंगे..उन्होनें सीधे तौर पर कहा कि,
ADVERTISEMENT
अब खाप पंचायत बुलाओ ट्रैक्टर लेकर जाएंगे बुलडोजर लेकर जाएंगे बाबा का ट्राली वाली सब कुचल देंगे बाबा वाला आप बुलडोजर नहीं जानते हम लेकर जाएंगे वो 400 ट्रैक्टर ट्राली बुलाया है ना हम 4000 बुलडोजर लेकर जाएंगे समझ गए ना एक बुलडोजर बराबर 100 ट्रैक्टर अब आप 4000 को 4 लाख पहुंचा लीजिए..इसी के साथ वो काफी ज्यादा गरम नजर आए..
ADVERTISEMENT