Jyoti Maurya : अब पूरी गलती SDM ज्योति मौर्या की नहीं, यहां पति का सच वायरल हो गया!

यूपी तक

• 09:30 AM • 05 Jul 2023

Jyoti Maurya : अब पूरी गलती SDM ज्योति मौर्या की नहीं, यहां पति का सच वायरल हो गया!

follow google news

यह भी पढ़ें...

SDM ज्योति मौर्या अब ये नाम परिचय का मोहताज नहीं है.. जी हां, क्योंकि इन दिनों इनकी चर्चा ना केवल यूपी बल्कि पूरे देश में वो लोग ज्यादा कर रहे हैं जिन्होंने फिल्म सूर्यवंशम देखी है..जहां हीरा ठाकुर अपनी पत्नि को पढाता है और कलेक्टर बनाता है.. सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के दावे किए जाते हैं.. की आज इतने पतियों ने अपनी पत्नियों को वापस बुला लिया है जिन्हें बाहर भेजकर पतियों ने पढ़ाने का जिम्मा उठाया था.. हालांकि इसकी पुष्टी हम कतई नहीं करते.. लेकिन सवाल उठता है कि क्या वाकई उनके पति आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्या को SDM बनने में मदद की..कैसे उन्होने ये सफर तय किया… 

    follow whatsapp